Rewa news:15 दिन में पकड़े 8 हथियार, दो सप्लाई नेटवर्क आए सामने!
एसआइटी की कार्रवाई
रीवा . जिले में अवैध शस्त्र रखनेवाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने 15 दिन में 8 अवैध शस्त्र जब्त किए हैं। जांच में जिले में हथियार सप्लाई का दो नेटवर्क सामने आया है, जिनसे अवैध शस्त्र लेकर रखने वाले बीस अपराधियों को पुलिस ने राडार में लिया है।
जिले में अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधी आए दिन गोलियां चलाकर कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे थे। इसे देखते हुए एसपी विवेक सिंह ने एसआइटी का गठन किया, जो अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों और उनके सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। अब तक पुलिस ने आठ अवैध शस्त्र जब्त किए हैं, जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पांच व गढ़, चोरहटा, बैकुंठपुर से एक-एक अवैध शस्त्र जब्त किए गए हैं, जिनमें पिस्टल और कट्टे शामिल हैं। साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने दो मुय सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सिविल लाइन पुलिस ने दो बदमाशों अंशु शुक्ला और आकाश गौतम को पकड़ा है, जो इंदौर से अवैध शस्त्र लेकर रीवा में सप्लाई करते थे। पुलिस इंदौर में हथियारों की सप्लाई करने वालों की पहचान करने में लगी है। शुभम परौहा नामक एक अन्य सप्लायर को भी चोरहटा थाने में पकड़े गए एक आरोपी को पिस्टल बेचने के आरोप में गिरतार किया गया है।
बीस आरोपी पुलिस के राडार में आए
अवैध शस्त्र रखने वाले बीस से अधिक आरोपी पुलिस के राडार में आए हैं। पुलिस लोकेशन ट्रेस कर इन आरोपियों की तलाश कर रही है। इनके पकड़े जाने के बाद और अवैध हथियार बरामद हो जाएंगे।
अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभी तक आठ पिस्टल-कट्टे बरामद किए गए हैं। सप्लाई नेटवर्क भी सामने आया है।
विवेक सिंह, एसपी रीवा