- Advertisement -

- Advertisement -

Satna news:रामाकृष्णा के 100 छात्रों ने किया हाईकोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण!

- Advertisement -

Satna news:रामाकृष्णा के 100 छात्रों ने किया हाईकोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण!

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

कोर्ट की प्रक्रियाओं से हुए रूबरू

सतना . रामा कृष्णा कॉलेज के 100 छात्रों ने प्राचार्य डॉ. एमके साहू के नेतृत्व में हाईकोर्ट का भ्रमण कर वहां की प्रक्रिया का अध्ययन किया। प्रोटोकॉल ऑफिसर आशय दास ने कैरियर ऑपर्च्युनिटी में ट्रांसलेटर पोस्ट के संदर्भ में जानकारी दी। वाल्मीकि पाण्डेय ने 10-10 विद्यार्थियों के बैच को सभी कोर्टों में बैठाकर प्रक्रियाएं दिखाईं। जस्टिस संजय द्विवेदी ने कानून की पाठशाला अंतर्गत सारगर्भित जानकारी दी। उच्च न्यायालय में कैरियर ऑपर्च्युनिटी अंतर्गत इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित किया। न्यायाधिपति मनिंद्र सिंह भट्टी, विवेक अग्रवाल, मनीष धर्माधिकारी, विवेक जैन, एके सिंह, द्वारकाधीश बंसल ने न्यायालयों में रिट पिटीशन, फैमिली, सिविल मामलों की कार्यवाही बताई। लाइब्रेरी के प्रोटोकॉल ऑफिसर पवन जैन ने ऑल इंडिया रिपोर्टर, सुप्रीम कोर्ट केसेस, क्रिमिनल लॉ जर्नल, सिविल लॉ जर्नल आदि का अध्ययन कराया। छात्रों ने संग्रहालय में जस्टिस हिदायतुल्लाह की वेशभूषा, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की तलवार, 1950 से लेकर अब तक के न्यायाधीशों के बेच, स्टिकर, चित्रों का अवलोकन किया।

- Advertisement -

BJP MPCongressindian national CongressJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSSATNA NEWS || SATNA TODAY NEWS||सतना न्यूज़ ||हिंदी न्यूज़ || TOP 4 NEWS SATNA || विराट वसुंधरा न्यूज़Viratvasundhara
Comments (0)
Add Comment