Satna news:मजदूरों ने नगर निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन!
सतना . भारतीय भवन एवं निर्माण मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। निर्माण श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
संघ ने बताया कि श्रमिकों को नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संघ ने मांग की कि निर्माण श्रमिकों के कार्डों का शिविर आयोजित कर नवीनीकरण कराया जाए, अपात्र श्रमिकों की जांच कर पात्रों का चयन किया जाए, और नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। श्रमिकों को साइकिल योजना, खाद्यान्न योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई। आयुक्त के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान जीवनलाल साकेत सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।