Rews news, दिनदहाड़े लूट की घटना से खिंचा सनका निमंत्रण देने के बहाने युवकों ने घर में अकेली लड़की देख लूट की वारदात को दिया अंजाम।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बांस में बीते दिनांक 25 नवंबर 2024 समय लगभग 3:00 बजे दिन में लूट की घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया है बताया जाता है 15 वर्ष की बालिका अपने घर के सामने बैठी थी तभी लाल मोटरसाइकिल में दो लोग आए और निमंत्रण कार्ड देने का बहाना बनाकर घर के अंदर प्रवेश किए और घर में रखी 95 हजार नगदी सहित सोना चांदी के आभूषण लूटकर चले गए इस घटना के बाद घर के बाहर बेटी रोते हुए बैठी थी शाम जब पिता केशव जायसवाल पहुंचे तब बेटी ने सारी घटना बताई रात अधिक होने के कारण पीड़ित परिजन पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे दूसरे दिन 26 /11/ 2024 को थाना गढ़ पहुंच कर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लाल मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आए और कुछ देर बाद बाहर निकल गए थे हो हल्ला नहीं हुआ इसलिए हम लोगों को शंका नहीं हुई सोचा कोई नात रिश्तेदार होगा।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लालगांव चौकी प्रभारी आरबी सिंह हमराह आरक्षक धनंजय यादव के साथ मौका मुआयना किया लड़की और गांव वालों के बताए अनुसार पुलिस जांच विवेचना में जुट गई है।
इसे भी पढ़िए 👇
MP news:जमीन विवाद में हत्या के बाद उपद्रव, लोगों ने 37 वाहन व 20 मकान फूंके!
MP news:जमीन विवाद में हत्या के बाद उपद्रव, लोगों ने 37 वाहन व 20 मकान फूंके!