Rewa news:कांग्रेस का तैयार होगा नया संगठनात्मक ढांचा, सभी को मिलकर करना होगा काम!
व्यक्तिवादी विचारधारा छोड़ना होगा कांग्रेस के नए संगठन प्रभारी संजय शर्मा ने चेताया
रीवा. कांग्रेस के समन्वय समिति एवं कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में नव नियुक्त संगठन प्रभारी पूर्व विधायक संजय शर्मा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दो टूक शब्दों में चेताया है कि संगठन को नए स्वरूप में खड़ा करने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मनभेद और मतभेद भुलाकर एक होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अब ग्रामीण क्षेत्र में बूथ, ग्राम पंचायत स्तर एवं शहर में वार्डवार नया संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा। जिसमें युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल जैसे महत्वपूर्ण संगठनों में स्थानीय लोगों को जोडकऱ कमेटियां बनाई जाएंगी। नए-नए युवकों को प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत व नगर निगम में कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से अवगत कराकर पार्टी के संगठन के ढांचे को नए ढंग से मजबूत करना है। इसके पहले नए प्रभारी एवं सह संगठन प्रभारी विजय कोल का कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि हम सबका व्यक्तिवादी विचारधारा को छोड़ पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य होना चाहिए। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि शर्मा के कुशल नेतृत्व में सभी एकजुट होंगे। वहीं जिलाध्यक्ष शर्मा ने संगठन प्रभारी को जिले के संगठन की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ स्तर पर संगठन बना है। अब नए सिरे से संगठन प्रभारी के सुझाव पर हम सब काम करेंगे। बैठक में महापौर अजय मिश्रा, संगठन मंत्री रवि तिवारी, सज्जन पटेल, प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू, कविता पाण्डेय, विद्यावती पटेल, शीला त्यागी, रामगरीब बनवासी, विमलेन्द्र तिवारी, गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, वसीम राजा, अनिल मिश्रा, रमाशंकर पटेल, बबिता साकेत, रामकीर्ति शर्मा आदि मौजूद रहे।