Rewa news पीएमश्री विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की जांची सेहत।
बैकुंठपुर. पीएमश्री शासकीय बालक उच्चतर मध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी सिरमौर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों का परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही बच्चों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा 249 छात्रों एवं 40 शिक्षकों एवं अविभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में प्राचार्य रामराज मिश्रा, प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह, पार्षद बृजलाल कुशवाहा, लेखपाल फतेह मोहमद खान, हजारीलाल चौधरी प्रधानाध्यापक, शिक्षक सुशील प्रताप सिंह हरिनाथ शुक्ला, डॉ. अनिल चौधरी, संतोष कुशवाहा, आरके सिंह, राजेश यादव सहित चिकित्सकों की टीम में डॉ. स्वरांजली गुप्ता, डॉ. राजकमल तिवारी, केवी सिंह, प्रभाकर पांडे, श्याम शरण यादव, पुष्पा शुक्ला का सहयोग रहा।
जनपद पंचायत गंगेव के सभागार में बैठक
जन सहयोग से आवारा मवेशियों को भेजा जाएगा हिनौती गौधाम गौशाला
गंगेव. जनपद पंचायत गंगेव के सभागार में आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। मुय अतिथि मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति रहे एवं अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने की। इस दौरान हिनौती गौधाम गौशाला के निर्माण कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर किसानों के हित को देखते हुए सर्व समति प्रस्ताव पारित हुआ हैं कि जन सहयोग से आवारा पशुओं को हिनौती गौधाम गौशाला भेजा जायेगा। साथ ही जन सहयोग से ही आवारा पशुओं को भूसा और पानी की व्यवस्था की जायेग, जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके। बैठक में धान का पैरा हिनौती गौशाला में भेजने का आग्रह भी किया गया है। बैठक में मनगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी एवं गौ शाला के प्रबंधक राजेश पाण्डेय सहित सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।