Mauganj news:महिला का परिवारजनों पर मारपीट करने का आरोप, की शिकायत!
मऊगंज . महिला ने जेठ पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। यह मामला हनुमना थाना के हाटा चौकी का सामने आया है। पीड़ित महिला श्याम कली पटेल निवासी ग्राम बरैही ने जेठ राजबहोर पटेल, जेठानी ददनी पटेल, राम प्रसाद पटेल, अंजू पटेल, रामनिवास पटेल, कामना पटेल सहित कई लोगों पर मारपीट करने की शिकायत हाटा चौकी में की है। महिला का आरोप है कि 19 नवंबर को उक्त सभी लोग घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी है। हाटा चौकी प्रभारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।