Mauganj news:नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग!
नईगढ़ी . मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहिया में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
निर्माण स्थल पर न तो बोर्ड लगा हुआ है और न ही गांव के मजदूरों को कार्य ही दिया जा रहा है। बाहर के मजदूरों को लाकर कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि नाली निर्माण से मिट्टी की कम खुदाई हो रही है और बालू की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। डस्ट होने से सीमेंट कम मात्रा में डाला जा रहा है और नाली निर्माण में लोहे की सरिया नहीं डाली जा रही हैं। जिससे नाली जल्दी ही टूट जाएगी। विभागीय अधिकारियों से मांग की गई है कि नाली निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कराई जाए।