Maihar news:प्राचार्य के आदेश को नहीं मानता स्कूल का बड़ा बाबू!
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
शिक्षक हुए क्रमोन्नत के शासकीय लाभ से वंचित
मैहर ।मामला मैहर जिले के संकुल केंद्र आमातारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां मुख्य लिपिक(बाबू) के पद पर बैठा राजेश द्विवेदी की अकड़ की वजह से शिक्षक क्रमोन्नत लाभ से वंचित रह गए। प्राचार्य के बार बार आदेशों की अवहेलना कर इस बाबू ने अपने मन की कर ली क्योंकि उसे शिक्षको से नजराना राशि प्राप्त नही हुई।
आमातारा स्कूल में पदस्थ मुख्य लिपिक राजेश द्विवेदी ने अपने लापरवाही पूर्ण रवैए के चलते पिछले दो माह पूर्व प्राप्त शासकीय आदेश का पालन नहीं किया। यहां तक कि प्राचार्य ने भी लिखित में बार बार आदेश का पालन कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए किंतु लिपिक राजेश ने जैसे संकल्प कर लिया था कि शिक्षको को मिलने वाले इस लाभ वंचित रखना है ,और लिपिक ने अपना संकल्प पूरा करते हुए कार्यवाही की तारीख निकाल दिया और शिक्षको को शासकीय आदेश होने के बाद भी मिलने वाले लाभ से वंचित करवा दिया। लिपिक का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आना चाहिए और लिपिक राजेश द्विवेदी को अपने कार्य के प्रति उदासीनता या कपटपूर्ण व्यवहार की सजा मिलना चाहिए ।
आमातारा विद्यालय के शिक्षक जो लाभ से वंचित हुए है लिपिक राजेश द्विवेदी की शिकायत करने पर मजबूर हो चुके हैं।