Mauganj news:घरेलू हिंसा रोकने महिलाओं का जागरूक होना जरूरी!
आयोजन: जेंडर आधारित घरेलू हिंसा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
मऊगंज . महिला बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में जेंडर आधारित घरेलू हिंसा के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवेश मिश्राविभाग से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
एसडीओपी मऊगंज अंकिता सूल्या ने घरेलू हिंसा पर बचाव एवं महिला हेल्प डेस्क के बारे में चर्चा की।
अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बाल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए छोटी-छोटी बातों को ध्यान देने की जरूरत है। घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिलाएं निभाती हैं और महिलाओं को कई तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ता है। चतुर्वेदीजी ने कहा की गांव में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव के घर परिवार में फ्रेंडली रहकर घरेलू हिंसा की जानकारी जुटाये और उस जानकारी को विभाग में साझा करें। संचालन निर्मला शर्मा ने किया। अस अवसर पर शंकरधर त्रिपाठी, सविता श्याम, शांति पटेल, श्वेता सोनी, ज्योति, सरोज साकेत, नीतू मिश्रा, विनम्रता पटेल, कमला, राजकली, विद्यावती तिवारी, रेखा पांडे, संगीता पटेल, सुशील त्रिपाठी, मनोरमा चौरसिया व सरिता गुप्ता आदि मौजूद रहे।