Rewa news:श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण 9 फरवरी को!
बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
जवा . श्रीनिवास तिवारी विद्यासदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगवां के प्रांगण में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निवास तिवारी की भव्य प्रतिभा का अनावरण 9 फरवरी 2025 को अपरान्ह 1 बजे होगा। उक्ताशय की जानकारी प्रतिमा स्थापना स्थल पर आयोजित आयोजन समिति की बैठक में दिया गया। समिति के संयोजक शिव बालक पांडेय ने बताया कि स्थापना स्थल में निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। बैठक में सह संयोजक बालेंद्र मिश्रा, सदस्य दिनेश द्विवेदी, ओंकार द्विवेदी, शिव गणेश पांडेय, विश्वनाथ द्विवेदी, किशोर कुमार तिवारी, हरगोपाल सिंह, धनेंद्र नत्थू पांडेय, बृजेंद्र नाथ द्विवेदी, बृजवासी शुक्ला, जयदीप सिंह, नीरज पांडेय, शारदा हरिजन आदि उपस्थित रहे।