Satna news:साले की शादी में हेड कॉन्स्टेबल ने उठा ली बंदूक, चलाई गोलियां!
हर्ष फायर करते वीडियो वायरल
सतना . एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। कारण, इसमें हर्ष फायरिंग करने वाला खुद पुलिसकर्मी है। कोटर थाना में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी के साले की शादी 26 नवंबर को थी। बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी।
रीवा में बारात जब दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचने वाली थी, उसी दौरान पुलिसकर्मी ने लाइसेंसी राइफल से फायर किए। इसके वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है। उन्होंने जांच की बात कही है। जो वीडियो सामने आए हैं उसमें दबदबा है दबदबा रहेगा गाना बजता सुनाई दे रहा है। उस पर बारात में लोग डांस कर रहे हैं। इसी बीच कोट पेंट पहनकर सिर पर साफा बांधे हेड कॉन्स्टेबल राइफल लिए दिख रहे हैं। वे हर्ष फायर करते हुए डांस कर रहे हैं। प्रधान आरक्षक ने मंडप परिसर में भी हर्ष फायरिंग की और एक नाबालिग बच्चे को बंदूक थमाकर उससे भी हर्ष फायरिंग करवाई। इसका भी वीडियो सामने आया है।