Satna news:बिरला सीमेंट प्रबंधन की मनमानी सारे नियमों को धाता बताते हुए हवा में घोल रहा जहर!
सतना .अगर हम यह कहें की नियम कायदे कानून आम आदमी के लिए है जो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ईसका जीता जागता उदाहरण है बिरला सीमेंट फैक्ट्री सतना जो नियमों के खिलाफ कचरा प्लांट आबादी क्षेत्र में स्थापित कर दिया है जिससे निकलने वाली दुर्गंध ने स्थानीय लोगों की जिंदगी में जहर घोल दिया है हालात यह है कि जब फैक्ट्री में भंडारित अति अपशिष्ट पदार्थ जलता है तो उससे निकलने वाली दुर्गंध लोगों का जीना दुश्वार कर देती है आज लगातार लगभग एक साल से बिरला सीमेंट फैक्ट्री के आस पास रहनें वाले लोगों की जिंदगी नर्क बनी हुई है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी माना था की बिरला सीमेंट फैक्ट्री का कचरा प्लांट नियमों के खिलाफ है लेकिन कार्रवाई महज खानापूर्ति तक सीमित रह गई और उसका कारण है की मामला बिरला सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ा हुआ था और सूत्रों की मानें तो कलेक्टर से लेकर हर जिम्मेदार अधिकारी को ब्यापक सम्मान बिरला प्रबंधन व्दारा दिया जाता है इसीलिए हर तरह की मनमानी की छूट बिरला सीमेंट फैक्ट्री को दी गई है अगर ऐसा नहीं होता तो भटनवारा के कचरा प्लांट की तरह आज तक बिरला सीमेंट फैक्ट्री का जहर उगलता प्लांट भी बंद हो गया होता और सतना जिले की जनता को आगे भी यह आस नहीं करनी चाहिए की उन्हें फैक्ट्री के प्लांट रुपी नर्क से जिले की प्रशासनिक ब्यवस्था निकालने का प्रयास करेंगी।