- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: मानवता की सेवा में विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति सहित प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों और समाजसेवियों ने किया रक्तदान।

- Advertisement -

Rewa MP: मानवता की सेवा में विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति सहित प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों और समाजसेवियों ने किया रक्तदान।

 

विराट वसुंधरा।
रीवा। जिला प्रशासन एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मनगवां क्षेत्र के युवा विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति सहित प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी रक्तदान किया इसके साथ ही मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, एसडीएम गुढ़ डॉ. अनुराग तिवारी, सहायक संचालक मत्स्य पालन डॉ. अंजना सिंह, पीआरओ नगर निगम सचिन द्विवेदी, थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, समाजसेवी, सुजीत द्विवेदी, सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे, वेद प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, देवेन्द्र गौतम, प्रबोध मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों / विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया।

- Advertisement -

इस दौरान विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि पीड़ित मानवता के कल्याण में रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित महादान में अपना योगदान भी दिया हूं एवं सभी लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया हूं जिससे कि जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति के जीवन की रक्षा की जा सके, विधायक ने कहा कि रक्त बहुमूल्य है और ईश्वर द्वारा प्रदत है इसका मानव शरीर में ही निर्माण होता है रक्त को बड़ा से बड़ा धनाढ्य व्यक्ति भी निर्माण नहीं कर सकता रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनता है अतः प्रत्येक जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति के लिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना ही चाहिए ताकि हमारा रक्त पीड़ित मानवता के काम आ सके।

रक्तदान शिविर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर संभागीय कमिश्नर जामोद, पुलिस डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. राहुल मिश्रा, अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, परमजीत सिंह ढंग, सुजीत द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressEng Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMLA narendra prajapatiMP governmentMP Health departmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment