Rewa news:शहर से हटाए अवैध कब्जे 3200 का लगाया जुर्माना!
नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई
रीवा . अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। धोबिया टंकी, पीटीएस रोड और चिरहुला रोड पर सड़क पटरी से अवैध गुमटियां और कब्जे हटाए ।
ननि के अमले ने अतिक्रमणों से 3200 रुपए का जुर्माना वसूला। इस अभियान में अतिक्रमण प्रभारी मनोज सिंह, अतिक्रमण सहायक ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद थे। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम आयुक्त को नागरिकों ने शिकायतें दी थीं, जिनमें ट्रैफिक जाम की समस्या का जिक्र किया गया था। आयुक्त ने खुद कई स्थानों पर अतिक्रमण देखा और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई के बाद सड़क पर अवैध कब्जों से निजात मिलने से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।