Rewa news:किसान ने मांगी आत्महत्या की अनुमति!
किसान संघ ने भी आंदोलन की चेतावनी
रायपुर सोनौरी. बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से अवैध रूप से पैसे लेने का मामला सामने आया है। इससे परेशान एक किसान परिवार ने आत्महत्या की अनुमति तक मांगी है।
ककरहा पंचायत में चल रहे नवीन विद्युतीकरण कार्य के तहत बिजली विभाग किसानों की समस्या हल करने की योजना चला रहा था, लेकिन इस योजना के तहत रायपुर सब स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर लगाने के बदले किसानों से ढाई लाख रुपए की अवैध वसूली की। ककरहा गांव के किसान जगजीवन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने तीन ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अधिकारियों को तीन किस्तों में यह रकम दी, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए। किसानों ने इस मामले की शिकायत कार्यपालन अभियंता से की, लेकिन उन्हें शिकायत पत्र लेने से मना कर दिया गया। अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और रुपये वापस नहीं मिले, तो वह आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे। किसान संघ ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।