- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: सिरमौर जिला सत्र न्यायालय परिसर के अतिक्रमण पर चला प्रशासन बुलडोजर, 17 दुकानें जमींदोज।

- Advertisement -

Rewa MP: सिरमौर जिला सत्र न्यायालय परिसर के अतिक्रमण पर चला प्रशासन बुलडोजर, 17 दुकानें जमींदोज।

एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार , सहित नगर परिषद अमला मौके पर रहा मौजूद।

 

विराट वसुंधरा
रीवा/ सिरमौर एडीजे न्यायालय सिरमौर परिसर में अधिवक्ताओं के लिए आवंटित भूमि में बेजा कब्जा कर अतिक्रमण करने वालो पर एसडीएम सिरमौर के निर्देशन में प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटा दिया है इस संबंध में नगर परिषद सिरमौर अश्वनी तिवारी जन संपर्क प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नप सिरमौर के वार्ड क्रमांक–9 में अधिवक्ताओं के कक्ष निर्माण के लिए आवंटित भूमि आराजी नंबर– 1748 में 132 × 20 वार्गफिट में 17 लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान / टीना सेड का निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने पर नप सिरमौर द्वारा नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्थल खाली करने का समय दिया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थल खाली नहीं किया गया । जिसके वाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया ।

एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ, के मौजूदगी में चला बुलडोजर

- Advertisement -

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिरमौर आर के सिन्हा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमेश प्रजापति, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रभारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार रमाकांत तिवारी , नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला , मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपयंत्री प्रिया शुक्ला , नप सिरमौर अतिक्रमण प्रभारी अश्वनी तिवारी, हल्का पटवारी भूपेंद्र यादव, आर आई बबलेश तिवारी सहित राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन का अमला मौजूद रहा ।

17 लोगो का हटाया गया अतिक्रमण।

अधिवक्ता संघ सिरमौर के लिए आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के संबंध में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड गोविंद तिवारी के प्रेषित पत्र पर तहसीलदार सिरमौर द्वारा भूमि सीमांकन कर 03 दिवस में अतिक्रमण मुक्त करने नप को प्रेषित पत्र के परिपेक्ष्य में नप ने मनोज गुप्ता , आशुतोष पांडेय, नंदन वर्मा, प्रतीक सिंह , गैवीदीन साहू, इंद्रभान सेन, राजेंद्र सेन, राजू पांडेय, अनुसुइया शुक्ला, रामानुज वर्मा, अजय त्रिपाठी, सुभाष कुशवाहा बृजलाल साकेत सहित 17 लोगो को नोटिस जारी कर 24 घंटे में अवैध कब्जा खाली करने की नोटिस जारी की गई थी ।

न्यायालय मार्ग से पूरा हटेगा अतिक्रमण, एसडीएम ने दिया निर्देश

अधिवक्ता संघ सिरमौर के लिए आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 17 अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम सिरमौर से मांग की न्यायालय के सामने अवैध विल्डिंग को गिराया जाय तथा इस मार्ग से सभी की अवैध दुकान हटाई जाए साथ ही सड़क में कोई भी वाहन पार्किंग न हो यह प्रशासन सुनिश्चित करे, जिस पर एसडीएम सिरमौर ने मौके से तहसीलदार सिरमौर एवम नप सिरमौर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCongressDistrict court sirmaurJanpad sirmaurJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeNagar parishad sirmaurSDM sirmaurSdop sirmaurSirmaur policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment