Rewa news बाल विवाह और भ्रूण हत्या रोकने दिलाई गई शपथ।
हम होंगे कामयाब अभियान
रीवा . उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रांतिक 1 रीवा में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा पाण्डेय थीं। विशिष्ट अतिथियों में प्रतिभा शर्मा, आशीष द्विवेदी, ममता नरेंद्र सिंह, स्वाती श्रीवास्तव और अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी के जिला समन्वयक सुमित सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित छात्रों को डिजिटल क्राइम, बाल विवाह, बाल श्रम, और बाल यौन शोषण जैसे गंभीर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। ममता नरेंद्र सिंह ने बच्चों को समाज में नारी के महत्व और जिम्मेदारियों, सामाजिक सुरक्षा, और बदलाव पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में जेंडर संहिता, महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें अच्छे पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बाल विवाह और भ्रूण हत्या को रोकने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में मार्तण्ड क्रमांक 1 की प्रभारी प्राचार्य विश्वास मैडम, मनु सिंह शर्मा, शिक्षक प्रभाकर द्विवेदी, राजरखान पटेल, चक्रपाणि मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।