Rewa news:महापौर ने परखी तरणताल के निर्माण की गुणवत्ता!
रीवा. महापौर अजय मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित तरण ताल के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तरण ताल को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा, ताकि यहां बड़े तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकें। महापौर ने कहा कि अब रीवा में तैराकी की प्रतियोगिताओं के लिए स्वीमिंग पूल की कमी नहीं रहेगी, और यह तैराक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यह कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि आगामी अप्रैल में इसे जनता को समर्पित किया जा सके। इस दौरान महापौर ने शहर के अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया, जैसे ऋतुराज पार्क और पद्मधर पार्क। ऋतुराज पार्क में बास्केटबाल कोर्ट को ऊंचा करने और महिलाओं के लिए बने कबड्डी ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को बाकी कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार कर निविदा जारी करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण प्रभारी एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री रमेश सिंह, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।