Satna news:देवस्मिता का आइआरएस में चयन!
सतना . व्यवसायी संदीप चमड़िया और डॉली चमड़िया की पुत्रवधू देवस्मिता का चयन यूपीएससी परीक्षा के बाद आइआरएस (इंडियन रिवेन्यू सर्विस) में हुआ है। देवस्मिता ने पहले त्रिपुरा के बिलोनिया जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में वह साई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर अंडमान में कार्यरत हैं।