Rewa news: कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि!
ब्रह्माकुमारी आश्रम में सड़क हादसों पर संगोष्ठी
चाकघाट . ब्रह्माकुमारी विवि की शाखा में सड़क दुर्घटना पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालिका डॉ. बीके अर्चना ने बताया कि लोगों के जीवन में आध्यात्मिकता का बढ़ता अभाव मानसिक संतुलन को प्रभावित करता है। जिसके कारण मानसिक तनाव एवं दबाव में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। आवश्यक है कि लोग हमेशा आध्यात्मिक शांति एवं स्वस्थ चिंतन के साथ वाहन को चलाएं । साहित्यकार रामलखन गुप्त ने कहा दुर्घटना के जिम्मेदार कुछ प्रशासनिक लापरवाही तो कुछ व्यक्तिगत असावधानी है। इस अवसर पर मुन्नालाल केसरवानी एवं चाकघाट मोटर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष संजय कुमार केसरवानी ने भी विचार रखे। अंत में दुर्घटनाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में नप अध्यक्ष विभव कुमार जायसवाल, शंकर तपोज्योति मिश्रा, बहन बीके रूपा, डॉ. बीके रामचंद्र जाटव, पुरुषोत्तम दास सोनी, डॉ विद्या सागर आदि शामिल रहे।