Mauganj news:पन्नी के समीप भीषण सड़क हादसा एक की मौत!
यूपी से झाडू बेचने आए साइकिल सवारों को तेज रतार पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत
रीवा . यूपी से झाड़ू बेचने आए साइकिल सवारों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार को मऊगंज से देवतालाब जाने वाली सड़क पर पन्नी के पास हुआ।
प्रयागराज के ललई निवासी मनोहर साकेत (50 वर्ष) अपने साथी करण साकेत (22 वर्ष) के साथ साइकिल से झाड़ू बेचने जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रतार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करण साकेत को गंभीर चोटें आईं और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसमें सवार क्लीनर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिकअप वाहन मटर लेने के लिए मिर्जापुर से जबलपुर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।