- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:बीजेपी की गुलामी कर रहे हैं प्रदेश के कई अधिकारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले!

- Advertisement -

Rewa news:बीजेपी की गुलामी कर रहे हैं प्रदेश के कई अधिकारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले!

 

 

 

 

 

 

रीवा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश सरकार के कई अधिकारी, बीजेपी और उसके नेताओं की गुलामी कर रहे हैं। अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस ऐसे अधिकारियों को तेल की शीशी भी भेंट करने की शुरुआत करेगी। सिंघार शनिवार को राजनिवास में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

 

 

 

 

 

उन्होंने सबसे पहले सिंगरौली जिले के मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिंगापुर बनाने की बात हो रही थी लेकिन बीजेपी सरकार में सिंगरौली को खदान में बदल दिया गया है। सिंगरौली देश के नक्से में दिल्ली एनसीआर के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है। कहा कि सिंगरौली में फोर्स लगाकर लोगों के घर तोड़ दिए, सती से हटाया गया, लेकिन मुआवजा तक नहीं दिया गया। इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा।

 

 

 

 

 

- Advertisement -

नशे में रीवा मप्र में नंबर-1

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। नशे में रीवा मध्यप्रदेश में नंबर वन है। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रीवा के हैं लेकिन अस्पतालों में हालत यह है कि मरीजों की न सही जांच हो रही और न दवाई मिल रही। उप मुख्यमंत्री अपना जिला तो देख लें। कहा कि जांच के नाम पर करोड़ों रुपए आखिर कहां जा रहा है और कमीशन कौन खा रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

 

 

 

 

 

विधानसभा में गूंजेगा खाद का मुद्दा

खाद के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश खाद की कमी से जूझ रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री लंदन में डायनासोर का अंडा देखने चले गए। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खाद वितरण की समस्या को लेकर कांग्रेस, सरकार को घेरेगी। लेकिन सरकार चाहती है सदन न चले, विधायकों के सवालों का जबाव देने से डरती है। क्योंकि जनता से किए वायदे पूरे नहीं हो रहे हैं

- Advertisement -

#digvijaysinghBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJitu PatwariKamalnathMP NEWSREWA newsSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment