Rewa news:शिवनगर से सुभाष तिराहा तक हटाया गया अतिक्रमण!
रीवा . नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर शनिवार को विश्वविद्यालय रोड, शिवनगर मोड़ से सुभाष तिराहा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन से दुकानदारों, ठेला और गुमटी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात को सुगम किया गया। साथ ही उपरहटी किला गेट के पास भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने पटरी दुकानदारों और ठेला वालों को चेतावनी दी कि अगर फिर से अतिक्रमण पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।