Mauganj news:अतिक्रमण के चलते कई साल से अटका भवन का निर्माण, कार्रवाई की मांग!
अस्पताल भवन निर्माण में अतिक्रमण बना बाधा
मऊगंज. जिले के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए डॉक्टरों के लिए रिहायशी कमरे एवं अस्पताल के विभिन्न वार्डों के लिए भवन निर्माण कराया जा रहा है।
इन भवनों के निर्माण में अतिक्रमण बड़ी बाधा बन रही है। ठेकेदार ने अधिकारियों से जल्द अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी है। लगभग सात एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम रिकॉर्ड में दर्ज है। किंतु बरसों से हो रहे अतिक्रमण के कारण महज तीन एकड़ जमीन ही खाली है। अस्पताल की जमीन पर चारों तरफ से अतिक्रमण है। कई माह पहले नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। ठेकेदार द्वारा भी कई बार संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित जानकारी दी गई लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अस्पताल की जमीन में अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली के आदेश जारी किए गए हैं। अतिक्रमण हटने के बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का निर्माण चालू कराया जाएगा।
अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मऊगंज
अतिक्रमण के दायरे में आ रहे रहवासियों को जिनके पास अन्य जमीन और मकान नहीं है उन्हें जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको विस्थापित किया जाएगा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
महेश पटेल, सीएमओ नगर परिषद मऊगंज