Rewa news:शासकीय जमीन पर कब्जा करने को तोड़ी थी प्रतिमा, दो आरोपी गिरफ्तार।
सेमरिया पुलिस की कार्रवाई
रीवा . भगवान की प्रतिमा में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा करने के इरादे घटना को अंजाम दिया था।
सेमरिया के बधरी गांव में तीन दिन पूर्व आरोपियों ने पीपल के पेड़ के नीचे रखी भगवान की प्रतिमा में तोडफ़ोड़ कर उसे खंडित कर दिया था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो दो संदेहियों के नाम सामने आए। पुलिस ने आकाश उर्फ सागर सिंह पिता रामनिवास सिंह निवासी इंद्रिरा नगर थाना समान, मनीष सिंह पिता महेन्द्र सिंह निवासी बधरी सेमरिया को पकड़ा तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला कि भगवान की मूर्ति शासकीय भूमि पर रखी थी जिसमें पूजापाठ के लिए लोगों का आनाजाना होता था। थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने कहा, जमीन पर कब्जे के इरादे से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।