- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही!

- Advertisement -

Rewa news:भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही!

 

 

 

 

 

नाम आवेदक उमेश कुमार शुक्ला पिता श्री भगवती प्रसाद शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवां तहसील त्योथर जिला रीवा मध्य प्रदेश

आरोपी– श्री शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश
ट्रेप रिश्वत राशि 14,000 रुपए
घटना स्थल – कार्यालय अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग त्यौथर जिला रीवा मध्य प्रदेश स्थित आरोपी का कक्ष

 

 

 

 

 

- Advertisement -

कार्य का विवरण
रीवा .आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा तरमीम हेतु तहसीलदार त्यौंथर द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम साहब से आदेश करने हेतु ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया, शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 11. 12.2024 को श्री परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को ₹ 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है

ट्रेपकर्ता अधिकारी

श्री जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है

- Advertisement -

BJP MPCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment