- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर SDM के रीडर को 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

- Advertisement -

Rewa MP: लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर SDM के रीडर को 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में राजस्व महाअभियान 03 चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ रिश्वतखोर अधिकारी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है रिश्वतखोर अधिकारियों कर्मचारियों को इस बात का भय नहीं है कि लोकायुक्त टीम कभी भी उनको पकड़ सकती है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है जहां जिले के त्योंथर एसडीएम के रीडर को लोकायुक्त टीम ने 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है घटना बुधवार की है जब फरियादी उमेश कुमार शुक्ला से आरोपी रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा ने तहसीलदार के आदेश पर स्थगन देने के बदले रिश्वत ली थी और लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गए।

- Advertisement -

20 हजार मांगी थी रिश्वत।

एसडीएम त्योंथर के रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा द्वारा त्योंथर के तहसीलदार द्वारा दिए गए एक निर्णय पर एसडीएम कोर्ट में त्योंथर में अपील की गई थी, इस मामले उसके पक्ष में आदेश कराने के बदले रीडर ने 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी और एडवांस ले चुके थे फरियादी उमेश कुमार द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से की गई थी लोकायुक्त ने जांच के दौरान शिकायत सही पाई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया जिसमें और रिश्वत के 14 हजार रुपए लेते रीडर शशि कुमार को पकड़ लिया।

- Advertisement -

BJPBJP MPBJP REWAChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaLokayukta rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment