Rewa news:जर्जर भवन में पढ़ाई को मजबूर छात्र!
अतरैला . शासकीय हाई स्कूल अतरैला के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला अतरैला का वर्षों पुराना भवन जर्जर हो चुका है, जिससे छात्र-छात्राएं पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इस भवन के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने अब तक इसे गिराया नहीं और न ही नए कमरों का निर्माण कार्य शुरू किया। कलेक्टर द्वारा जर्जर भवनों को गिराने और नए भवनों के निर्माण के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों का कहना है कि कलेक्टर ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। जर्जर भवन को गिराकर नवीन कमरों के निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया।