Mauganj news:बिना सूचना बोर्ड के चल रहे निर्माण पर उठाए सवाल!
नईगढ़ी में आईटीआई भवन व स्टेडियम को रहा निर्माण
नईगढ़ी . नईगढ़ी में आईटीआई भवन और स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन पर सूचना पटल नहीं लगा है। जिसके चलते लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोक निर्माण विभाग वार्ड 12 में आईटीआई भवन और 8 में खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कार्य करा रहा है।
कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ व पूर्णता की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियां दर्ज की जाती हैं ताकि निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत कर सकें। लेकिन यहां इसकी अनदेखी की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।