Mauganj news:अधूरे सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग!
देवतालाब-नईगढ़ी मुख्य सड़क
नईगढ़ी . देवतालाब से नईगढ़ी जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण पिछले वर्ष शुरू हुआ था जिसे इस वर्ष सितंबर में पूर्ण होना था लेकिन सड़क का निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण 21 मार्च 2023 को शुरू हुआ था जिसे 20 सितंबर 2024 को पूर्ण होना था। 16.80 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 29 करोड 39 लाख की लागत से हो रहा है। इस सड़क पर पडऩे वाले नईगढ़ी बाजार में निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। बाजार में 50 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। वहीं मार्ग को अधूरा छोड़कर ठेकेदार गायब हो गया है। पार्षद अजीता पटेल ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल को शिकायत कर समस्या की जानकारी दी है। शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को ठेका मिला था लेकिन निर्माण कार्य मापदंडों के अनुसार नहीं कराया गया है। नईगढ़ी में 1 किमी लंबाई में सड़क के मध्य से 7-7 मीटर की चौड़ाई और दोनों तरफ सीवर लाइन व वाटर सप्लाई की पाइपलाइन भी डालना था।