Mauganj news:बस स्टॉप पर शौचालय नहीं होने से यात्री परेशान देवतालाब बस स्टैंड का मामला!
देवतालाब. देवतलाब बाजार एवं बस स्टैण्ड में सार्वजनिक शौचालय नहीं होन के कारण बाजार आने वाले लोगों एवं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बाजार में कई दुकानें बनी हुई हैं तथा काफी तादाद में यात्रियों और छात्रों का आवागमन बना रहता है। लेकिन उनके लिए कोई शौचालय नहीं है। स्थानीय दुकानदार, ग्राहक व सवारियां इधर-उधर खुले में पेशाब करने के लिए विवश हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि देवतालाव बस स्टॉप पर पूर्व में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था लेकिन उसे नवीनीकरण के नाम पर गिरा दिया गया और उसके बाद से नया सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया। जिससे यह समस्या गंभीर बनी हुई है। दुकानदारों ने बताया कि मुख्य बाजार से लगने के कारण बस स्टॉप भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। सबसे अधिक परेशानी छात्राओं को होती है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा इस समस्या के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया था। लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। एक बार फिर मांग की गई है कि बस स्टैण्ड एवं मुख्य बाजार में शौचालय का निर्माण कराया जाए।
बाजार में भी गंदगी
जिले की देवतालाब प्रसिद्ध नगरी है। लेकिन यहां साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत दयनीय है। पूरे बाजार में और सडक़ पर जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। जिससे दुकानदारों के साथ ही स्थानीय रहवासियों को भी परेशानी होती है। क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम ने देवतालाब के विकास की बात अपनी हर सभा में दोहराते हैं। लेकिन देवतालाब के मुख्य बाजार में ही पसरी गंदगी उनके दावों की पोल खोल रही है।