Shahdol MP: मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा 22 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं 40 कार्याें का भूमिपूजन।
शहडोल । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर 2024 को शहडोल जिले के ब्यौहारी के सरसी आईलैंड रिसोर्ट लोकार्पण एवं जन कल्याण पर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 31.68 करोड़ रूपये की लागत से 22 विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं लगभग 320.17 करोड़ रूपये की लागत के 40 विकास कार्याें का भूमिपूजन करेंगे।
जिन विकास कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 9.86 करोड़ रूपये की लागत से 17 कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण जिला शहडोल के 12.81 करोड़ रूपये की लागत से 3 विकास कार्य एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के 9.01 करोड़ रूपये की लागत से 2 विकास कार्य शामिल है।
इसी प्रकार जिन कार्याे का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 2.79 करोड़ रूपये के 11 विकास कार्य, जिला खनिज प्रतिष्ठान के 1.96 करोड़ रूपये के 17 विकास कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के 13.83 करोड़ रूपये की लागत से 10 विकास कार्य, लोक निर्माण विभाग 81.00 करोड़ रूपये की लागत से 1 विकास कार्य एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के 220.59 करोड़ रूपये की लागत से 1 विकास कार्य शामिल है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को वायुयान द्वारा प्रातः 9ः15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10ः05 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को प्रातः 10ः10 बजे रीवा एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 10ः40 बजे शहडोल के सरसी हैलीपैड पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैलीकैप्टर द्वारा प्रातः 11ः15 बजे सरसी हैलीपैड से प्रस्थान कर 11ः30 बजे ब्यौहारी हैलीपैड़ पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2ः40 बजे ब्यौहारी हैलीपैड से मउगंज जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।