- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सिर में ठंडक, पैर में चक्कर, सीने में आग तथा मुंह में मिठास का मंत्र लेकर करें कार्य: उप मुख्यमंत्री।

- Advertisement -

Rewa MP: पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सिर में ठंडक, पैर में चक्कर, सीने में आग तथा मुंह में मिठास का मंत्र लेकर करें कार्य: उप मुख्यमंत्री।

 

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का किया शुभारंभ।

रीवा में 321 करोड़ रूपये से मदर चाइल्ड अस्पताल, एमरजेंसी मेडिसिन ओपीडी का होगा निर्माण।

- Advertisement -

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सिर में ठंडक, पैर में चक्कर, सीने में आग तथा मुंह में मिठास का मंत्र लेकर कार्तव्यनिष्ठा से कार्य किया जाना चाहिए। श्री शुक्ल ने रीवा के जीएमएच परिसर में ओपीडी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतभाव से सेवा के लिये सीने में जजवा लेकर मृदुल व्यवहार से मरीजों की सेवा के भाव होने चाहिए। हमें ऐसा रीवा बनना है जहाँ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी सुविधाएँ हो तथा यहाँ के और आसपास के लोगों को इलाज के लिये बाहर न जाना पड़े बल्कि बाहर के लोग बेहतर इलाज के लिये रीवा आयें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सस्ती दवाई व स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का संकल्प पूरा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों में सस्ती व अच्छी गुणवत्ता की दवाइयाँ उपलब्ध हैं साथ ही आयुष्मान योजना के तहत लोगों का नि:शुल्क इलाज व जांच भी की जा रही है। श्री शुक्ल ने बताया कि रीवा के जीएमएच परिसर में 321 करोड़ रूपये से मदर चाइल्ड अस्पताल तथा मेडिकल एमरजेंसी ओपीडी का निर्माण कराया जायेगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिये 10 करोड़ रूपये से एंजियोप्लास्टी की दूसरी मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ व हमारे सेवाभाव के संस्कार देश को बदलने का कार्य कर रहे हैं।

श्री शुक्ल ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल परिसर में दो तथा जिला अस्पताल में स्थापित एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध कराने में मददगार होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, पार्षद पूजा सिंह, राजगोपाल मिश्र चारी, प्रवीण अग्रवाल सहित चिकित्सक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment