- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: समन्वित प्रयासों से ही विन्ध्य क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास – उप मुख्यमंत्री।

- Advertisement -

Rewa MP: समन्वित प्रयासों से ही विन्ध्य क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास – उप मुख्यमंत्री।

 

रीवा । कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पूरे विन्ध्य क्षेत्र में विकास के सभी संसाधन और अपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं की सभी बाधाएं अधिकारी समन्वय बनाकर दूर करें। जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों ही आमजनता के कल्याण के लिए ही कार्य कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से ही विन्ध्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। जिस तरह रीवा में बाणसागर बांध की नहरों से आर्थिक विकास और समृद्धि का प्रकाश फैला है उसी तरह सतना में बरगी बांध की नहर का पानी पहुंचने और सिंगरौली और सीधी में गोड़ सागर परियोजना के पूरा होने से समृद्धि आएगी। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को दूर कराएं।

- Advertisement -

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इससे रेल परियोजना के कार्य में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री जी मऊगंज में सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दाब सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर रहे हैं। इस 5041 करोड़ की परियोजना से मऊगंज जिले के अधिकांश क्षेत्र, सीधी, सिंगरौली एवं रीवा जिले के गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसका मुख्य बांध सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में प्रस्तावित है। वन विभाग और जल संसाधन विभाग मिलकर परियोजना के संबंध में समस्त स्वीकृतियाँ जारी कराएं जिससे कार्य शुरू हो सके। विधायक निधि से स्वीकृत 15 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की राशि लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को जारी करने के लिए वरिष्ठ कार्यालयों का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

बैठक में विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने बरगी नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी चित्रकूट क्षेत्र में उपलब्ध कराने तथा बकिया बांध के डेड स्टोरेज का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने छोटी महानदी के बरही मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल का टेण्डर मंजूर करने, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने जनमन योजना के वन भूमि में स्वीकृत निर्माण कार्यों की वन विभाग से एनओसी जारी करने एवं सीधी जिले में अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति की बात कही। विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने लालगांव में थाना खोलने एवं मलकपुर तालाब के सुधार की योजना को मंजूरी देने तथा विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह ने त्योंथर फ्लो नहर की गुणवत्ता की जाँच एवं टूटी नहर सुधारकर अंतिम छोर तक पानी की आपूर्ति का सुझाव दिया। बैठक में ग्रामीण विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने सीधी से सिंगरौली फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से पूरा कराने एवं सिंगरौली जिले में पुलिस बल में वृद्धि तथा पड़री बांध की नहरों को पक्का करने की बात रखी।

बैठक में विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम ने गोड़ परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कराने, विधायक निधि से स्वीकृत 15 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की राशि विभागों को उपलब्ध कराने तथा बरगवां से परसोना मार्ग के टोल बैरियर को बंद कराने की मांग रखी। विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास रावत ने स्टेडियम निर्माण, जिला न्यायालय भवन का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराने, बिजुल नदी में पुल निर्माण तथा कचनी डैम से सिंचाई के लिए तत्काल पानी छोड़ने की मांग की। विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने गुलाब सागर बांध के फेज-1 की नहरों में सुधार तथा फेज-2 की नहरों का निर्माण पूरा कराकर सिहावल क्षेत्र में किसानों को पानी देने की मांग रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष रीवा श्रीमती नीता कोल ने गौशालाओं में व्यवस्थाओं के लिए मनरेगा से मजदूरी की तैनाती, त्योंथर सिंचाई परियोजना की नहरों में सुधार का सुझाव दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री जेएन कंसोटिया ने कहा कि संभागीय बैठक में दिए गए सभी सुझावों और मांगों पर संबंधित विभाग तत्परता से कार्यवाही करें। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की देरी न करें। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने गत संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में नगरीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सतना श्री रामखेलावन कोल, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पाण्डेय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment