Mauganj news:मनरेगा में नियमों को ताक में रखकर कराए जा रहे कार्य!
रघुनाथगंज . रघुनाथगंज पंचायत में नियमों को ताक में रखकर मनरेगा के तहत कार्य कराये जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया मस्टर रोल से गरीबों के खाते में डाले जाते हैं और बाद में थोड़े रकम उनको देकर शेष रकम वापस ले ली जाती है। वर्षों से खराब हैंडपंप पड़े हैं जिसे पीएचई विभाग ने कंडम घोषित कर रखा है। वहां भी फर्जी तरीके से सोखता बनाकर राशि हड़प ली गई है। कई मंदिरों में चबूतरे बनवाए गए जो अधूरे पड़े हैं। प्राथमिक विद्यालय का निर्माण घटिया स्तर का कराया जा रहा है। लोगों ने भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।