Mauganj news:घर में घुसकर उड़ाए जेवर!
नईगढ़ी . सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए घर चेक करने आए आरोपियों ने अंदर रखे सोने व चांदी के जेवर पार कर दिए । जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नईगढ़ी थाने के हर्दी निवासी राजकली साकेत गुुरुवार दोपहर घर में खाना बना रही थी। उसी समय बाइक से दो बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने महिला को योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया और उसके लिए आरोपी महिला का घर चेक करने लगे। एक आरोपी बाहर बैठकर जानकारी ले रहा था और दूसरा अंदर चेक करने के बहाने घुसा और सोने व चांदी के जेवर समेट लिया। बाद में दोनों आरोपी चंपत हो गए। महिला जब घर के अंदर गई तब उन्हें घटना की जानकारी हुृई। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।