- Advertisement -

- Advertisement -

Rews MP: NH -30 सोहागी घाटी में फिर सड़क दुघर्टना ओवर टेक करने के चक्कर में दो ट्रकों में टक्कर।

- Advertisement -

Rews MP: NH -30 सोहागी घाटी में फिर सड़क दुघर्टना ओवर टेक करने के चक्कर में दो ट्रकों में टक्कर।

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाला गया बाहर।

 

रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 30 रीवा प्रयागराज मार्ग सोहागी पहाड़ की घाटी दुर्घटनाओं की घाटी मानी जाती है यहां प्रतिवर्ष दर्जनों नहीं छोटे-बड़े सभी मिलकर सैकड़ो सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं आज शनिवार को सुबह 4:00 बजे रीवा की तरफ से प्रयागराज जा रहे ट्रक ओवरटेक के चक्कर में दुर्घटना ग्रस्त हो गए एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेरिंग के पास ड्राइवर ट्रक के अंदर फस गया घायल ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकलने के लिए घंटे भर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही मौके पर सोहागी थाना पुलिस पहुंची थी और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को ट्रक के अंदर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया थाना प्रभारी पवन शुक्ला द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक का नाम कुलदीप कुमार है जो गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ज्ञात हो कि सोहागी पहाड़ में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसका मुख्य कारण घटिया स्तर का सड़क निर्माण है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आईटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण के बाद से ही उन्होंने भ्रष्टाचार होने की शिकायतें की थी लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और घटिया स्तर की सड़क के कारण सड़क दुघर्टना में लोगों की जान जा रही है उन्होंने कहा कि सोहागी पहाड़ में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर हालात यह है कि जब भी कोई हादसा होता है तब प्यासे होने पर कुआं खोदने वाली कहावत सामने आती है बीते सप्ताह कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने 18 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव रखा है पता नहीं कब इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन धरातल पर काम करेगा जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़िए 👇

 

Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट

Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट, कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे नकली सीमेंट से अपने सपनों का आशियाना,

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment