- Advertisement -

- Advertisement -

पं. शंभूनाथ शुक्ल स्मृति समारोह 5 अक्टूबर को, पत्रकारिता पर व्याख्यान एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।

- Advertisement -

पं.शंभूनाथ शुक्ल स्मृति समारोह 5 अक्टूबर को, पत्रकारिता पर व्याख्यान एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।

विराट वसुंधरा

- Advertisement -

रीवा 03 अक्टूबर 2023. विन्ध्यप्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री रहे पं.शंभूनाथ शुक्ल स्मृति समारोह 5 अक्टूबर को यहां एनसीसी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जनसंपर्क और पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले समारोह में पत्रकारिता पर व्याख्यान व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। ज्ञात हो कि पं.शंभूनाथ शुक्ल की ख्याति मुख्यमंत्री के साथ साथ एक प्रखर पत्रकार व संपादक की भी थी। समारोह में देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर भोपाल व शंभुनाथ शुक्ल नई दिल्ली के व्याख्यान होंगे तथा कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण वाह-वाह फेम कवि शैलेष लोढ़ा व अन्य चर्चित कवि होंगे।

समारोह के संयोजक पार्षद समीर शुक्ल ने बताया कि समारोह को राष्ट्रीय स्वरूप दिया गया है। समारोह के पहले चरण में पत्रकारिता व पं.शंभूनाथ शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्याख्यान होगा। ‘अमृतकाल में पत्रकारिता का स्वरूप’ विषय पर पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर(निदेशक माधवराव सप्रे राष्ट्रीय पत्रकारिता संग्रहालय) व शंभुनाथ शुक्ल( पूर्व संपादक अमर उजाला, जनसत्ता) अपने विचार रखेंगे। विंध्य के सुप्रतिष्ठित लेखक व विचारक जयराम शुक्ल ‘पं.शंभूनाथ शुक्ल; राजनीति के अजातशत्रु’ विषय पर चर्चा करेंगे। विषय प्रवेश व बीज वक्तव्य सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा.चंद्रिका प्रसाद चन्द्र का होगा। समारोह में पं.चन्द्रकांत शुक्ल राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण भी प्रदान किया जाएगा।

समारोह का मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा जो सायं साढ़े 8 बजे से प्रारंभ होगा। कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि, अभिनेता एवं टीवी प्रस्तोता शैलेष लोढ़ा जी होंगे। श्री लोढ़ा को कवियों के लोकप्रिय कार्यक्रम वाह..वाह क्या बात है के प्रस्तुतकर्ता व ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अभिनय के लिए जाना जाता है। अन्य प्रमुख चर्चित कवियों में अरुण जैमिनी(दिल्ली), संजय झाला (दौसा राजस्थान), डा.प्रवीण शुक्ल ( दिल्ली), डा.गौरी मिश्रा(राष्ट्रीय यूथ आयकन नैनीताल), बलराम श्रीवास्तव(मैनपुरी), अर्जुन सिसोदिया (हापुड),डा.सौरभ कांत शर्मा (संभल), सुश्री प्रीति अग्रवाल (मुजफ्फरनगर) प्रमुख हैं। पं.शंभूनाथ शुक्ल स्मृति आयोजन समिति ने विन्ध्य के सुधी जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPCollector rewaCongresselection2023Jansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSRajendra Shuklavirat vasundhar newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment