Rewa news:ट्रैक पर पड़ी बाइक से टकराई इंटरसिटी बड़ा हादसा टला!
कटनी-सतना रेलखंड के पटवारा से झुकेही के बीच घटना
रीवा/सतना . कटनी-सतना रेलखंड पर रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। पटवारा से झुकेही के बीच जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तेज रतार में थी, तभी रेलवे ट्रैक पर एक बाइक आ गई। ट्रेन के लोको पायलट ने बाइक को ट्रैक पर देखा और तुरंत ट्रेन की रतार कम करने की कोशिश की, लेकिन बाइक ट्रेन के आगे फंस गई और आधा किलोमीटर तक घिसटती रही। बाइक के पुर्जे इंजन में फंस गए, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। लोको पायलट ने 20 मिनट तक ट्रेन रोककर बाइक के पुर्जे बाहर निकाले। इसके बाद घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह घटना यह साबित करती है कि ट्रैक पर किसी भी वस्तु का होना कितना खतरनाक हो सकता है। गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन रोकी जा सकी और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
साजिश की आशंका
जिस स्थान पर ट्रैक में बाइक पड़ी मिली, वहां रेलवे फाटक नहीं है और न ही आमजन यहां से आवागमन करते है। ऐसी आशंका है कि किसी अपराधिक तत्वों ने हादसा करने के उद्देश्य से बाइक को रखा होगा। हालांकि आरपीएफ घटना की जांच में जुटी हुई है। बाइक नंबर के आधार पर वाहन मालिक को खोजा जा रहा है। जिससे घटना के तह तक जाया जा सके।