REWA NEWS : समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के पत्रों का तत्परता से निराकरण करें: कमिश्नर
REWA NEWS : कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान करें. शासन के निर्देशों के अनुरूप सेवानिृत्ति के तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करा दें. उसमें किसी भी तरह की आपत्ति होने पर उसका निराकरण कर दें जिससे समय पर पीपीओ जारी हो सके. अधिकारी लंबित पेंशन प्रकरण तत्काल पेंशन कार्यालय में दर्ज करा दें. पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी.
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय पेंशन अधिकारी आगामी बैठक में फरवरी माह तक सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की सूची प्रस्तुत करें. इनके पेंशन प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी. अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें. इसमें सौ दिन तथा पचास दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें. नागरिक आपूर्ति निगम तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उचित मूल्य दुकानों के लिए हर माह की 10 तारीख तक आवंटित खाद्यान्न का भण्डारण सुनिश्चित करें. गरीबों को समय पर अनाज न मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. खाद्यान्न के उठाव और परिवहन के संबंध में भी हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में विभागीय योजनाओं के पात्र सभी हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से लाभान्वित करें. हितग्राहीमूलक योजनाओं का 31 दिसम्बर तक लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें. इन शिविरों के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा आमजनता से प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण करें. उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण कराकर उनमें भोजन, आवास, पेयजल, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी कलेक्टर साप्ताहिक बैठक में छात्रावासों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें.
न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें: कमिशनर
कमिश्नर ने कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करें. अवमानना के प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही कर प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करें. राजस्व, कृषि तथा खाद्य विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की निगरानी करें. उपार्जित धान के समय पर उठाव, परिवहन, भण्डारण एवं किसानों को भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करें. क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य जनवरी माह में सभी जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए कार्यक्रम जारी करें. संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सभी नगरीय निकायों में खुले में रहने वाले निराश्रितों को ठण्ड से बचाव के लिए गरम कपड़े, कंबल, अलाव आदि की व्यवस्था कराएं. इसके लिए आमजनता और समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें.
बैठक में एसडीओ वन व्हीबी मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, चीफ इंजीनियर विद्यत मण्डल आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.