Rewa news नवोदय विद्यालय सिरमौर में मना ऊर्जा संरक्षण दिवस।
ऊर्जा का संयमित प्रयोग करने किया जागरूक
सिरमौर . नवोदय विद्यालय सिरमौर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी अधिकारी संदीप तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना था। उन्हें ऊर्जा के संयमित प्रयोग करने और दुरुपयोग रोकने की जानकारी दी गई। मौके पर एनसीसी अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि ऊर्जा एक सीमित संसाधन है जिसे संरक्षित करना बेहद जरूरी है। जिससे कि आने वाली पीढिय़ों को भी यह निर्बाध मिलती रहे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा जीवाश्म ईंधन एवं प्राकृतिक गैसों से प्राप्त होती है और यह सीमित है तथा इनके प्रयोग से वातावरण में अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है। जिससे अपनी धरा का तापमान बढ़ जाता है और ग्लोबल वार्मिंग जैसी घटनाएं देखने को मिलती है। इस अवसर पर शिक्षक पीपी मिश्रा, संजय यादव, शिव शंकर, राजेश द्विवेदी, प्रभंजन मिश्रा, नरेंद्र यादव, अनिल कुमार, नीलम वर्मा, प्रतिभा यादव, ज्योति यादव, फतेह बहादुर आदि शिक्षक, काउंसलर एवं कैडेट मौजूद रहे।