Rewa MP ज्वेलरी की दुकान से लाखों का आभूषण लेकर ठग हुए फरार, सीसीटीवी फुटेज आई सामने।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत गढ़ बाजार नई गढ़ी मार्ग स्थित शिव ज्वेलर्स में बीते 17 दिसंबर 2024 को एक बाइक सवार अज्ञात ठग आए और झांसा देकर सोने के आभूषणों की डिब्बी चुरा ली, और रफू चक्कर हो गए इस घटना के बाद गढ़ क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है घटना बीते दिन शाम करीब 4:50 बजे की बताई गई है जहां एक 25-26 वर्षीय युवक दुकान में ग्राहक बनकर आया। उसने दुकान संचालक शिव अवतार सोनी से सोने की लॉकेट दिखाने को कहा। दुकानदार ने कई प्रकार की लॉकेटें दिखाईं, लेकिन ठग ने बहाने बनाते हुए अलग-अलग डिज़ाइन, खासतौर पर “ओम” के डिज़ाइन वाली लॉकेट की मांग की। इसी दौरान उसने चालाकी से आभूषणों की डिब्बी पर हाथ साफ कर लिया और वहां से रफूचक्कर हो गया।
घटना के बाद पीड़ित फरियादी शिव अवतार सोनी, पिता इंद्रावती सोनी, निवासी मनकहरी (हाल मुकाम गढ़), ने बताया कि ठग 12 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हुआ, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है इस घटना के तुरंत बाद, शिव अवतार और उनके परिवार ने आरोपी की तलाश शुरू कर दिया और आस-पास के क्षेत्रों और बाजारों में ठग सीसीटीवी में फुटेज के आधार पर पता लगाया लेकिन पता नहीं चला तब व्यापारी ने गढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्यापारियों के साथ हो रही धोखाधड़ी गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रही है इससे पहले ही रीवा शहर के और ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार सोने चांदी के दुकानदारों के यहां ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं इसके बाद पीड़ित व्यक्तियों द्वारा थाने में शिकायत तो कर दी गई लेकिन बदमाशों की धर पकड़ अब तक नहीं हो पाई है ऐसे में बदमाशों के हौसले बढ़ रहे हैं और व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।