Rewa news:7 हजार का इनामी बैतूल से गिरफ्तार!
रीवा . पुलिस ने एक साल से फरार बलात्कार के 7 हजार के इनामी आरोपी को बैतूल से गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी का झांसा देकर चोरहटा थाना क्षेत्र की युवती को किराए के मकान में रखकर शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था, लेकिन वह फरार हो गया था। आरोपी रहीश यादव ट्रक चालक है। थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि आरोपी बैतूल में किराए के मकान में रह रहा था, जहां दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।