Rewa news:बालिका ने कहा-कलेक्टर बनूंगी और करूंगी न्याय!

Rewa news:बालिका ने कहा-कलेक्टर बनूंगी और करूंगी न्याय!
रीवा. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ग्राम उमरी में स्थित सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन की व्यवस्था, भोजन और आवास की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें अपनी पढ़ाई में मेहनत करने और अच्छा कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कक्षा छठवीं की एक छात्रा ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती है, वहीं एक अन्य छात्रा ने पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जताई। कक्षा सातवीं की छात्रा ने कहा, वह कलेक्टर बनकर सबका न्याय करेगी। कलेक्टर ने छात्रा के दृढ़ निश्चय की सराहना करते हुए कहा कि यदि कोई लक्ष्य तय किया जाए और उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत की जाए, तो वह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसके बाद कलेक्टर ने छात्राओं के कक्ष, भोजन कक्ष और भंडार का निरीक्षण किया। छात्राओं के कमरे में उचित प्रकाश की कमी देख नाराजगी जताई। उन्होंने छात्रावास के समीप स्थित स्कूल में तीन दिन के भीतर गणित और अंग्रेजी के शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके अलावा छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर बीआरसी और अधीक्षिका को नोटिस देने के निर्देश भी दिए। इस दौरान हुजूर एसडीएम वैशाली जैन, डीइओ सुदामालाल गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।