- Advertisement -

- Advertisement -

rewa news : युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर फैलाई दहशत

- Advertisement -

युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर फैलाई दहशत

- Advertisement -

रीवा,  रीवा में एक युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर दहशत फैला दी. युवक ने लगातार आधे घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया. वीडियो दो दिन पहले यानी 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया गया कि जिस जगह पर युवक ने दहशत फैलाई, वहां पर एक निजी विद्यालय भी संचालित है जहां बच्चों की क्लास संचालित थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

 

उधर वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले आदतन अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामला शहर के चिकान मोहल्ला का है. जहां संदीप चिकबा ने धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में लोगों को डराने का प्रयास किया. जमकर गाली-गलौच भी की. बताया गया कि युवक आए दिन इस तरह की हरकत लोगों को डराने के लिए करता है. इस बार मोहल्ले के ही एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बताया गया कि संदीप चिकवा पिता रामकृपाल चिकवा उम्र 35 वर्ष निवासी चिकान टोला के खिलाफ 24 मामले पहले से दर्ज हैं जो आदतन अपराधी है. शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बदमाश अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. बदमाशो के हौंसले बुलंद है.

- Advertisement -

REWA HINDI NEWSREWA newsrewa news : युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर फैलाई दहशतrewa police newsREWA TODAY NEWSvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment