Mauganj news:पीएचई कार्यालय का पता पूछते रहते हैं हितग्राही गायब रहते है कर्मचारी, अधिकारी!
मऊगंज . जिले के मऊगंज पीएचई कार्यालय में एसडीओ की मनमानी से हितग्राही परेशान होते हैं। कार्यालय के भवन में पीएचई कार्यालय का नाम ही नहीं लिखा है। कई महीनो से देखा जा रहा है कि हितग्राही कार्यालय ढूंढऩे में भटकते रहते हैं।
क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय मऊगंज में है किंतु विभाग के अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहकर रीवा से उनका आना-जाना होता है। जिससे कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से नदारत रहते हैं। वहीं हैंडपंप सुधारने की सामग्री लेने एवं नलजल योजना के तहत जानकारी ओर योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। कलेक्टर भी मऊगंज में निवास करते हैं और उनके कार्यालय से महेश कुछ ही दूरी पर यह कार्यालय स्थापित है और ऐसा नहीं है कि वहां से कलेक्टर महोदय का आना-जाना ना होता होगा अब पीएचई अधिकारियों मनमानी कहा जाए या कलेक्टर महोदय का ढीलापन कुछ भी हो लेकिन हितग्राही परेशान हो रहे हैं और कलेक्टर से माग की गई है कि ऐसे जिम्मेदारो पर कार्रवाई की जाए अब देखना होगा कि कलेक्टर साहब क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही ढुलमुल रवैया चलता रहेगा।