- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

- Advertisement -

Rewa MP: जिले भर में जनकल्याण अभियान में 23, 24 और 25 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर।

 

रीवा । पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवाकर उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनकल्याण अभियान के तहत 23, 24 और 25 दिसंबर को शिविर लगाये जायेंगे।

- Advertisement -

कलेक्टर ने बताया कि अनुभाग रायपुर कर्चुलियान में 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत पहड़िया, बक्छेरा तथा लोहदवार, 24 दिसंबर को महसुआ, जोगिनहाई, बुढ़िया और बंधवा में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह 25 दिसंबर को सुरसा खुर्द, रौरा तथा पड़रा में शिविर लगेंगे। अनुभाग हुजूर में 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत पुरैनी 379 तथा बहुरीबांध, 24 दिसंबर को अमवा और भिटवा तथा 25 दिसंबर को अजगरहा एवं करहिया नम्बर एक में शिविर लगेंगे। अनुभाग जवा में 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरेतीकला तथा बरेती खुर्द 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत किरहाई और गढ़वा तथा 25 दिसंबर को ग्राम पंचायत गौहाना और उसकी में शिविर लगेंगे। अनुभाग मनगवां में 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत मढ़ीकला, चंदेह, 24 दिसंबर को मढ़ीखुर्द और सथिनी एवं 25 दिसंबर को दुबगवां और टिकुरी 37 में शिविर लगाये जायेंगे।

इसी तरह अनुभाग त्योंथर में ग्राम पंचायत 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत ऊंची, औनी तथा नेगुरा, 24 दिसंबर को परसिया और मदरो तथा 25 दिसंबर को कोनियाकला और कुठिला में शिविर लगाये जायेंगे। अनुभाग सिरमौर में 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत पथरी और डेल्ही, 24 दिसंबर को बगढा दुबे और रिमारी तथा 25 दिसंबर को तिलखन और पिपरी में शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment