Mauganj news:जमीन विवाद में मारपीट चार घायल!
नईगढ़ी . मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदिगवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस में मामला दर्ज किया है।
बदिगवां निवासी निर्मला साकेत पति अवधेश साकेत (24) ने अपनी देवरानी ज्योति साकेत, जेठानी वंदना साकेत, संगीता साकेत के साथ थाने में उपस्थित होकर रामसिया साकेत सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया कि रामसिया से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। गत 18 दिसंबर को 11 बजे रामसिया साकेत, रामप्रसाद साकेत और शारदा साकेत उनके घर में लगे केले के पेड़ों को तोड़ रहे थे। मना करने पर गली-गलौज करने लगे और उनके सिर में डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे वह जमीन में गिर गई और शोर मचाने पर मौके पर ज्योति साकेत, वंदना साकेत, संगीता साकेत बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं घायल निर्मला साकेत और ज्योति साकेत को ज्यादा चोट लगने के कारण संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है।