Mauganj news:रघुनाथगंज में चल रहा बिना रोक टोक के अवैध सट्टा!
रघुनाथगंज . स्थानीय मार्केट में सट्टा चल रहा है। जहां नंबर लगाने वालों की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय युवा, बच्चे यहां तक कि बूढ़े लोग भी सट्टे के शिकार हो रहे हैं। बताया गया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से कस्बा के साथ ही गांवों में सट्टा का जोर है। पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की गई है।